08 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण


शाजापुर, 10 अक्टूबर 2024/ माह सितम्बर में सेवानिवृत्त हुए 08 शासकीय सेवकों को आज समारोहपूर्वक पीपीओ वितरित किये गये। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेवानिवृत्त हुए सभी शासकीय सेवकों को स्वस्थ्य रहने एवं खुश रहने की शुभकमानाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एवं जिला पेंशन अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया, सहायक कोषालय अधिकारी श्री प्रशांत यादव, सहायक पेंशन अधिकारी श्री किशोर पाटीदार सहित सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवक एवं उनके परिजन व विभागीय शासकीय सेवकगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि माह सितम्बर में कुल 11 शासकीय सेवक सेवानिवृत्त हुए हैं, जिनमें से 08 के पीपीओ जारी हुए हैं, शेष 03 शासकीय सेवकों के प्रकरण कार्यालय प्रमुखों के यहां लंबित हैं। सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों में आज श्री सत्यनारायण सोलंकी, श्री जिनेशचन्द्र जैन, श्रीमती सीमा लाल, श्री भैरूलाल चौधरी, श्री जयराम नाथ, श्री मुकेश परिहार, श्री ओमप्रकाश परमार एवं श्री विनोद कुमार शर्मा को शॉल-श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मानित कर पीपीओ भेंट किये गये।
0 Comments