जन्माष्टमी के पर्व पर विश्व हिन्दु परिषद की दुर्गा वाहिनी ने मक्सी थाना स्टॉफ को बांधी राखी
मक्सी शाजापुर विश्व हिन्दु परिषद की दुर्गा वाहिनी प्रखंड मक्सी की आयोजिका वेजन्ति दीक्षित ओर उनकी टीम द्वारा
मक्सी थाना स्टाफ को राखी बांधकर थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल व थाना स्टाफ से हमेशा रक्षा करने का वचन लिया । वही राखी बांधकर बहनो ने भाइयो का मुह मिठा करवाया । इस अवसर पर थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल, संजय सवनेर, संतोष रघुवंशी,राहुल जाट,वीरेंद्र शर्मा,नीलेश जामलिया,अरुण सितपरा,दीपक यादव व थाना स्टाफ मौजूद रहा
0 Comments