हजारों वर्ष पुरानी हनुमान जी की प्रतिमा ने छोडा चोला Thousands of years old statue of Hanuman ji left the robe

हजारों वर्ष पुरानी हनुमान जी की प्रतिमा ने छोडा चोला

प्राचीन शिव मंदिर मठ स्थित हनुमान जी ने अपने मूल रूप में दिया दर्शन 

 दर्शन हेतु लोग का लगा हुजूम


राधेश्याम देवड़ा 


मक्सी /वैसे तो अखबारों के माध्यम से लोगों को प्रतिदिन मंदिरों में भगवानों के द्वारा निरंतर चमत्कार के समाचार मिलते रहते हैं परंतु यह हकीकत मक्सी नगर में भी देखने को मिली जिसमें हजारों वर्ष पुरानी प्राचीन शिव मंदिर मठ स्थित श्री हनुमान जी ने अपना चोला छोड़कर अपने मूल रूप में भक्तों को दर्शन दिए पुजारी नितेश गिरी ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर मठ स्थित बाबा मारकंडेश्वर के साथ मां दुर्गा बिजासन एवं गणेश जी की प्रतिमाओं के साथ प्राचीन महावीर हनुमान मंदिर भी स्थित है वहां पर प्रतिदिन की आरती पूजा पाठ करने हेतु पुजारी जैसे ही मंदिर में गए उन्होंने प्रभु को यह चमत्कार दिखा हुए देखा तो वह आश्चर्यचकित हो गए वहीं चोला छोड़ने के पश्चात हनुमान जी अपने मूल रूप में भक्तों को दर्शन देते हुए एक हाथ में पहाड़ दूसरे में गधा थामे हुए मूल रूप में दर्शन दिए वहीं नगर के वृद्धजनों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त मंदिर हजारों वर्ष पुराना है हमने भी कभी भी हनुमान जी के इस रूप के दर्शन नहीं किए हैं वही मंदिर पर उपरोक्त विषय  का समाचार जैसे ही व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को पता चला सभी मंदिर की ओर दौड़ पड़े और पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया वहीं अगर लोगो की माने तो उपरोक्त हनुमान मंदिर पूर्ण रूप से खुदाई के बाद ही  पता चल पाएगा की मूर्ति में विराजित हनुमान जी खड़े हुए पहाड़ ले जा रहे हैं आपको बताने की प्राचीन शिव मंदिर मठ स्थित हमेशा से ही चमत्कारों के लिए जाना जाता है कभी नदी तो कभी बाबा मारकंडेश्वर दूध पीते हैं तो कभी माता जी की आरती में अपने आप पुष्प वर्षा होती है उसी के निरंतर आज हनुमान मंदिर में विराजित हनुमान जी ने भी अपना चोला छोड़ दिया

Post a Comment

0 Comments