➡️ सफ़लता की कहानी
➡️ देश भर के 40 शिक्षकों के साथ चयनित शिक्षकों में श्रीमति कृष्णा साहू सागर भी शिक्षक दिवस पर कर्मा रतन विपिन जोशी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कुल 40 शिक्षकों का विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी द्वारा 41 वां राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में आत्मीय सम्मान किया गया। जिसमें सम्मान पदप्रक्षालन, सामूहिक महाआरती एवं पुष्पवर्षा के बीच शिक्षकों के सम्मान की परम्परा एक अद्भुत रोमांच प्रदान के साथ कर्मकाण्डी ब्राम्हणों द्वारा स्वस्ती वाचन करते हुए देशभर के 40 शिक्षकों का सम्मान सायंकाल कार्यक्रम में द पार्क क्लब कर एण्ड रिसोर्ट में किया।
संभाग एवं जिला सागर से श्रीमति कृष्णा साहू को कर्मा रत्न सम्मान से उनके नवाचारों, रचनात्मक, कार्यों, विद्यालय को भय मुक्त आनंद घर बनाने, बच्चों के सर्वांगीण विकास करने, शिक्षिका के मार्गदर्शन में छात्रों और शिक्षिका द्वारा अनेक उपलब्धियां प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया। समिति इटारसी द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान, सरस्वती पुत्र सम्मान के साथ, ज्ञानगंगा सम्मान, विवेक सागर सम्मान, कर्मा रत्न सम्मान, अर्जुन सम्मान, सांदीपनी सम्मान, विश्वामित्र सम्मान सहित अन्य श्रेणियों के तहत कुल 40 शिक्षकों को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव वर्मा प्रख्यात सिनेमा कलाकार, अति विशिष्ट अतिथि मनीष राजौरिया, चेयरमैन, कैरियर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन भोपाल, मुख्य वक्ता डॉ अनंत गंगोला एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिभा विजय दुबे, पूर्व सुधार न्यास अध्यक्ष अरविंद मालवीय, शिवाकांत पांडेय ,समिति अध्यक्ष एवं समाजसेवी रमेश के. साहू, प्रमोद परागे, सचिव विनीत चौकसे, कोषाध्यक्ष नीलेश जैन सहित वरिष्ठ सदस्यों आदि सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका, माताएं बहिनें युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #sagar #सागर
0 Comments