मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
शाजापुर, 06 नवम्बर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शाजापुर जिले के मक्सी में आगामी 14 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने की जाने वाली तैयारियों को लेकर समीक्षा की।
कलेक्टर सुश्री बाफनाने कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर विभिन्न दायित्व सौंपने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले सेक्टर्स में पेयजल, भूमिपूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टेज की बैठक व्यवस्था, रोड शो, हेलीपेड, कन्या पूजन आदि के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिये।
0 Comments