ग्रामों का भ्रमण कर कलेक्टर ने


कार्यों एवं विद्यालयों का निरीक्षण किया
राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर, 10 जुलाई 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर चल रहे निर्माण कार्यों एवं विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया भी उपस्थित थे।
कालीसिंध में कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान उपस्थित तहसीलदार श्री रमेश पंवार को निर्देश दिये कि वे स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराएं और सीमांकन कराकर स्वास्थ्य केन्द्र को बाउण्ड्रीवॉल बनाने के लिए दें। यहां कलेक्टर ने एनआरजीएस के तहत निर्माणाधीन निर्मलनीर कूप एवं श्मशान घाट का निरीक्षण कर पौधरोपण किया। कालीसिंध में ही स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने युवाओं के लिए लायब्रेरी बनाने के निर्देश दिये। साथ ही खेल मैदान के लिए तहसीलदार को कलेक्टर ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा।
सुन्दरसी में मिहीर भोज सीएम राईज विद्यालय के निरीक्षण में कलेक्टर ने आईसीटी लेब का निरीक्षण किया। आईसीटी लेब को प्रभारी प्राचार्य द्वारा संचालित नहीं कर पाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुन्दरसी का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने दवाईयों की उपलब्धता, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं, एनसीडी एवं एएनसी क्लिनिक का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने प्रसुति कक्ष का भी गहन निरीक्षण किया।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को समुचित गुणवत्तायुक्त शिक्षा नहीं देने तथा बच्चों के पंजीयन बढ़ाने और उपस्थिति शतप्रतिशत करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा ठोस प्रयास नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक सहायक शिक्षक बनेसिंह चांदना एवं प्राथमिक शिक्षक विष्णु बड़ोनिया के वेतन काटने के निर्देश दिये। इसी तरह कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय जोरापुर का भी निरीक्षण किया। यहां भी बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता की स्थिति कमजोर रहने पर यहां के अध्यापक राधेश्याम धामनिया के वेतन काटने एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने डीपीसी को निर्देश दिये कि जो विद्यालय “सी” केटेगरी में है, उनके लिए एफएलएन प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर शिक्षकों की परीक्षा लें। परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करें।
ग्राम मकोड़ी में कलेक्टर ने निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण कर ड्रेनेज लाईन बनाने और छत के शेड को और आगे बढ़ाने के निर्देश दिये। ग्राम रंथभंवर में कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब की गहराई समतल करने एवं पाल की पीचिंग करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा ग्राम रंथभंवर में नलजल योजना के कार्य के दौरान खोदी गई सड़कों के कारण आ रही समस्याओं से अवगत कराने पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सड़क मरम्मत कराने के निर्देश दिये। ग्राम रंभभंवर में कलेक्टर ने निर्मित गेबियन स्ट्रक्चर का निरीक्षण किया और रंथभंवर के स्मृति वन में पौधारोपण किया।
0 Comments