थाना बेरछा के ग्राम कालीसीध एवं देवला बिहार में हुआ मोहर्रम कमेटी की मीटिंग का आयोजन

थाना बेरछा के ग्राम कालीसिंध एवं देवला बिहार में एसडीओपी त्रिलोकचंद पवार महोदय बेरछा एवं थाना प्रभारी
अंकित। मुकाती द्वारा मोहर्रम कमेटी एवं वॉलिंटियर की मीटिंग ली गई काली सिंध में ग्राम पालड़ी के सदर एवं वॉलिंटियर उपस्थित रहे तथा दोनों स्थानों पर मोहर्रम के निकलने वाले जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया गया एवं कालीसिंध में मार्ग में पढ़ने वाली दुकानों के कैमरा का डायरेक्शन रोड पर कराया गया मीटिंग में मोहर्रम कमेटी सदर एवं सरपंच एवं बीट प्रभारी भी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments