राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर। व्यापारी महासंघ ने नगर से महानगरों की ओर हो रहे युवाओं और मजदूर वर्ग के पलायन को रोकने व युवाओ के भविष्य को संवारने हेतु सोमवार को विधायक अरूण भीमावद को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर को भी इस योजना में जोड़ने की मांग की ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और यहां से हो रहा युवा व मजदूर वर्ग का पलायन रोका जा सके।
सौंपे गए ज्ञापन में व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने विधायक अरूण भीमावद के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की कि शासन द्वारा प्रस्तावित इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन योजना में शाजापुर जिले का अंश भाग सिर्फ मक्सी को लिया गया है। परंतु इस योजना में शाजापुर शहर सहित शाजापुर जिले का अन्य क्षेत्र छूट गया है। क्योंकि शाजापुर शहर मक्सी एवं उज्जैन के काफी नजदीक है और अगर इसे इस योजना के तहत जोड़ लिया जाएगा तो यह शाजापुर नगर के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। ज्ञापन में बताया गया कि शाजापुर शहर इंदौर, उज्जैन और देवास जैसे शहरों के निकट होने की वजह से विकास में पहले ही पिछड़ा हुआ है और जिले के हिस्से का व्यापार भी काफी हद तक इन शहरों में जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्र के युवाओं व मजदूर वर्ग भी कार्य की दृष्टि से इन शहरों में पलायन करने को मजबूर है। यदि मेट्रोपॉलिटन योजना के तहत शाजापुर शहर एवं शाजापुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र शाजापुर, शुजालपुर व कालापीपल को भी इसमें जोड़ लिया जाएगा तो क्षेत्र की जनता के लिए यह कदम लाभदायक सिद्ध होगा और लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे लोगों का पलायन रूकेगा ओर युवाओं का भविष्य भी संवरेगा। अतः इस योजना में शाजापुर नगर व जिले को जोड़ा जाए। इस अवसर पर व्यापारी महासंघ के जिलाध्यक्ष किरणसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। यह जानकारी व्यापारी महासंघ के सचिव विकास सिंदल ने दी।
0 Comments