स्कूल संचालक एवं बस ड्राईवर यातायात नियमों का सख़्ती से पालन करें
राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर, 10 जुलाई 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार आज ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया एवं यातायात प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला द्वारा मक्सी में फेम गुरुकुल स्कूल में आस-पास के सभी स्कूल संचालको एवं बस ड्राईवरों की बैठक लेकर यातायात नियमों का सख़्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री दुबे ने निर्देश दिये कि बसों में ओवर लोडिंग न हो, कामर्सियल लाईसेंस पर हो, बस का रंग पीला हो व बस पर स्कूल का नाम स्पष्ट अक्षरों में पूरा लिखा हो, चालक/मालिक/प्राधानाध्यापक का मोबाईल नम्बर भी बस पर लिखा हो, यदि लड़कियां है तो नियमानुसार महिला परिचारिका/ महिला शिक्षक होना चाहिए इसकी जिम्मेदारी संस्था प्रमुख व बस मालिक है।
0 Comments