राधेश्याम देवड़ा


सेवानिवृत्ति पर सम्मान कार्यक्रम संपन्न* सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कपालिया जिला शाजापुर मैं विगत 28 वर्षों से सेवारत *वरिष्ठ आचार्य श्री बाबूलाल जी पिंगलाया* की 58 वर्ष उम्र पूर्ण होने पर प्रांत के नियम व जिले के पत्र अनुसार आज 3 जुलाई 2024 को कार्य मुक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से साफा बांधकर, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व वस्त्र भेंट कर श्री बाबूलाल जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व संयोजक श्री कैलाश जी भोले (जिला समिति सदस्य) ने की
मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुकेश जी पाटीदार (जिला समिति सदस्य)
श्री बलराम सिंह जी सोलंकी (जिला प्रमुख) श्री विनोद जी झलाया (तहसील प्रमुख)
श्री अनिल जी पाटीदार (जिला कार्यालय प्रमुख) विशेष अतिथि में संकुल प्रमुख श्री रामचंद्र जी वर्मा संकुल से पधारे प्रधानाचार्य भगवान सिंह जी पाटीदार , श्री सतीश जी शर्मा, संयोजक मंडल से श्री विष्णुप्रसाद जी पाटीदार श्री भगवान सिंह जी देवड़ा श्री मगनीराम जी पाटीदार श्री कैलाश जी पाटीदार (काकू) श्री कमल जी पाटीदार श्री मुकेश जी पाटीदार एवं विद्यालय के सभी आचार्य दीदी की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री संजीव जी हरड़ ने किया अतिथि परिचय लेखापाल श्री मुकेश जी जैन ने करवाया ,स्वागत विद्यालय की दीदीयो द्वारा किया गया । अंत में आभार व्यक्त विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र जी गोस्वामी ने किया।
0 Comments