किसानों को अनुदान के लिये शासन की ई-रूपी योजना

किसानों को अनुदान के लिये शासन की ई-रूपी योजना ------ म.प्र. शासन द्वारा किसानों को तत्काल अनुदान का लाभ देने के लिये किसान कल्याण विभाग अंतर्गत ई-रूपी योजना शुरू की गई है। जिसमें कृषक भाई अपने मोबाईल में किसान ऐप डाउनलोड कर उसमे अपना पंजीयन कराकर राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिशन/नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन) अंतर्गत आई.एन.एम/आई.पी.एम घटक अंतर्गत दो हैक्टेयर तक कीटनाशक दवाई ले सकते है, जिस पर 1000 रूपये का अनुदान तत्काल ई-रूपी में प्राप्त होगा। योजना में किसान भाई के द्वारा ऐप मे पंजीयन के बाद मोबाईल पर क्यूआर कोड का एसएमएस प्राप्त होगा। कृषक भाई उस क्यूआर कोड को ऐसे आदान विक्रेता जिन्होंने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खुलवाया है के यहां जा कर अपनी कीटनाशकों की औषधी प्राप्त कर सकते हैं। आदान विक्रेता को अपने जिले की किसी भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खुलवाना आवश्यक है। खाता खुलवाने के लिये संस्था का रजिस्ट्रेशन, पेन कार्ड/संस्था का आधार नंबर (कोई भी एक), आधार कार्ड, प्रोपाईटर/पार्टनर पेन कार्ड प्रोपाइटर/पार्टनर, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आवश्यक है। उप संचालक कृषि श्री के.एस. यादव ने उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं की बैठक लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्री यादव ने जिले के समस्त आदान विक्रेताओं से बैंक मे खाता खुलवाने एवं किसान भाईयों से अपने एंडराइड मोबाईल में एमपी किसान ऐप डाउनलोड कर उसमें अपना पंजीयन कर योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। #agriculture #JansamparkMP #jansamparkshajapur #shajapur #MP

Post a Comment

0 Comments