मल्हारगढ़ तहसील का गांव तलाव पिपलिया मे 2 करोड़ की गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया

मल्हारगढ़ तहसील का गांव तलाव पिपलिया मे 2 करोड़ की गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन और में मल्हारगढ़ तहसील मे गोचर की भूमि अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है। गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत टकरावद व पीर गुराडिया मे गोचर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चूका है व आज तहसीलदार मल्हारगढ़ ब्रजेश मालवीय द्वारा ग्राम तलाव पिपलिया की गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु राजस्व निरीक्षक राजेश खरे को दल प्रभारी बनाकर राजस्व अमले का गठन किया। जिसके द्वारा आज ग्राम तलाव पिपलिया तहसील मल्हारगढ़ स्थित 76 बीघा गौशाला और चरनोई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर चारो और खाई लगवाई गई। अतिक्रमण मुक्त की गई शासकीय गौचर की भूमि की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। गठित दल में राजस्व निरीक्षक राजेश खरे, हल्का पटवारी शिवप्रताप तोमर, पटवारी सूरज भंडारी, प्रमोद सिंह तोमर स्वप्निल तिवारी, रविंद्र शर्मा,आदि व नारायणगढ़ व बूढा चौकी पुलिस एवं राजस्व अमले व कोटवारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments