कलेक्टर श्री दिनेश जैन प्रति सप्ताह सोमवार को #ई_जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हैं

कलेक्टर श्री दिनेश जैन प्रति सप्ताह सोमवार को #ई_जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हैं
। इसी क्रम में सोमवार 8 जुलाई 2024 को कलेक्‍टर श्री जैन कलेक्‍टोरेट नीमच से वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिए मनासा विकासखंड की ग्राम पंचायत साकरियाखेड़ी, टामोटी,हनुमंत्या,पावटी , भदवास के ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। ई-जनसुनवाई सोमवार 8 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे से होगी । #panchayatruralsocialdeptmp #JansamparkMP

Post a Comment

0 Comments