कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने सोनकच्‍छ निवासी सत्यम की करंट से जान बचाने पर केतन और फरहान को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्‍मानित ----------

कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने सोनकच्‍छ निवासी सत्यम की करंट से जान बचाने पर केतन और फरहान को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्‍मानित ----------
कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने श्री केतन राठौर और श्री फरहान पठान का फूल माला, शाल, श्री फल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मान किया। उल्‍लेखनीय है कि सोनकच्छ शहर के गत दिवस रेशम केंद्र की फेंसिंग में लीकेज करंट के कारण श्री सत्यम पिता अशोक निवासी सोनकच्छ चिपक गए, मोके पर श्री केतन राठौर और श्री फरहान पठान दोनो द्वारा सूझबूझ और अदम्य साहस का परिचय देते हुए श्री सत्यम को फेंसिंग से दूर कर श्री सत्यम की जान बचाई थी। Jansampark Madhya Pradesh

Post a Comment

0 Comments