
जनसुनवाई में आवेदकों ने एसडीएम श्री बिहारी सिंह को बताई अपनी समस्याएं
----------
आवेदनों का त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश
------
देवास जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन एसडीएम श्री सिंह के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
भूमि का पट्टा दिलाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक डालचन्द्र पिता शैरू बघेला निवासी धमालीपुरा टप्पर तहसील खातेगांव ने भूमि का पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
कृषि भूमि का नक्सा दुरूस्थ करवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक निलेश पिता इन्द्रजीत निवासी नापाखेडी ने कृषि भूमि का नक्सा दुरूस्थ करवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
वृद्धा पेंशन दिलाई जाए
जनसुनवाई में आवेदिका गीताबाई ने वृद्धा पेंशन दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक बद्री पिता रंगलाल निवासी चिचली तहसील कन्नौद ने कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
भूमि का सीमांकन कराया जाए
जनसुनवाई में आवेदक प्रवीण पिता देवकरण निवासी करनावद ने कृषि भूमि का सीमांकन कराने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
0 Comments