एटीएम में चोरी की नीयत से घुसे चोर एटीएम मशीन में की थोड़ा-थोड़ी

एटीएम में चोरी की नीयत से घुसे चोर एटीएम मशीन में की थोड़ा-थोड़ी मक्सी के एसबीआई के एटीएम में शुक्रवार की दरमियांन रात को चोरों ने एटीएम पर चोरी की नीयत से घुसे आपको बता दें कि एबी रोड जिला सहकारी बैंक के पास में स्थित एसबीआई के एटीएम में रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया सुबह जब इसकी सूचना मकान मालिक से दी तो उपरोक्त एटीएम में पहले भी घटना हो चुकी है सूत्रों की माने तो एटीएम की देखरेख का कार्य देवास के द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें यह घटना घटी है अभी तक एटीएम में केश वगैरा की जानकारी नहीं लग पाई है वह तो वहां से एटीएम वाले आएंगे उसके बाद में ही केश वगैरह का पता चल पाएगा कि कितना गया या नहीं अभी कुछ दिन पूर्व वही मक्से थाना टीआई भीमसिंह पटेल द्वारा बैंकों में जाकर बैंक मैनेजर से चर्चा की थी एवं सुरक्षा गार्ड्स के बारे में बातचीत में की थी एवं उन्हें समझाइस दी के आप अपने-अपने यहां पर गार्ड जरूर रखें वही उपरोक्त एटीएम पर कोई भी गार्ड नहीं होने के कारण उपरोक्त घटनाएं हुई है।

Post a Comment

0 Comments