यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों से विनम्र अपील

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों से विनम्र अपील

    


शाजापुर, 08 अप्रैल 2024/ जिले में हिन्दू चैत्र माह में नवरात्रि पर्व पर शाजापुर शहर में विराजित माँ राजराजेश्वरी मंदिर एवं मंदिर प्रांगण में आयोजित मेले में जिले के विभिन्न इलाको से आम श्रद्धालुओ का आवागमन अपने एवं सार्वजनिक साधनो से रहेगा। इस दौरान आम जनता को सुगम, सुचारू एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए शाजापुर यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से यातायात व्यवस्था निश्चित करते हुए विनम्र अपील की गई है, कि शाजापुर शहर में आने वाले सभी भारी वाहन प्रात: 06:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। सभी भारी वाहनों को केवल रात्रि 12:00 बजे से प्रात: 06:00 बजे तक ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा। सभी भारी वाहन सनकोटा बायपास जोड़ एवं टुकराना जोड से बायपास के लिए डाइवर्ट रहेंगे। माँ राज राजेश्वरी मंदिर एवं मेला प्रांगण आने वाले सभी दो पहिया वाहन जीवाजी क्लब पार्किंग, बस स्टैंड गड्ढे एवं पुराने डीपो प्रांगण में पार्क किये जायेंगे। माँ राज राजेश्वरी मंदिर एवं मेला प्रांगण आने वाले सभी चार पहिया एवं बड़े वाहन परिणय गार्डन पार्किंग एवं गांधी हाल के सामने उत्कृष्ट स्कुल ग्राउंड में पार्क किये जायेंगे। शाजापुर शहर में किसी प्रकार की संभावित अप्रिय यातायात स्थित से निपटने के लिए शहर में एल्कोमीटर / ब्रेथ एनालाइजर सहित विशेष वाहन चेकिंग दस्ते नियुक्त किये गए है, जो शाम से ही लगातार शहर, कस्बो ग्राम में वाहनों एवं आवश्यक दस्तावेजो की सघन चेकिंग करेंगे। अत: सभी वाहन चालक अपने वाहन के सभी कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि अपने पास रखकर ही वाहन चलाये। कोई भी वाहन चालक शराब पीकर अथवा किसी प्रकार का नशा किया जाकर वाहन ना चलाये। कोई भी वाहन चालक तेज़ गति, लापरवाही से वाहन ना चलाए और रैस ड्राइविंग न  करें। दो पहिया वाहन पर तीन या अधिक सवारी ना बैठाये। सभी अभिभावकों से विशेष अपील की गई है कि अपने नाबालिक बच्चो को वाहन चलाने के लिए न दें।   शाजापुर यातायात पुलिस आम–जन की जान माल की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। सभी वाहन चालको से विशेष अनुरोध किया गया है कि निर्धारित पार्किंग का उपयोग अपने वाहनों को पार्क किये जाने के लिए उपयोग करे और सदैव यातायात नियमो का पालन करे। 

Post a Comment

0 Comments