मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज शासकीयसेवकों ने रैली निकाली


शाजापुर, 28 अप्रैल लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखते हुए नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं उन्हें जागरूक करने के लिए आज जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों आदि ने रैली निकाली।
रैली का समापन नगर के आजाद चौक पर हुआ। यहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत भी उपस्थित थे। यहां कलेक्टर सुश्री बाफना ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी नागरिक मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कैसी भी परिस्थिति हो या मौसम प्रतिकूल हो मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। उन्हें आजादी के साथ ही मतदान करने का अधिकार मिला है। जबकि कई अन्य देशों में बहुत बाद में वहां के नागरिकों को मताधिकार प्राप्त हुए हैं। मतदाता मतदान दिवस पर बाहर निकलें और अपने आसपास के रहने वालों को भी मतदान के लिए जागरूक करें और स्वयं भी मतदान करें और उनसे भी करवाएं। इस मौके पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने उपस्थित सभी शासकीय सेवकों एवं आमजनों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलधर एवं सुश्री नेहा गंगारे तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
इसके पूर्व पीडब्ल्यूडी आईकॉन शिक्षक श्री सिद्धनाथ वर्मा ने भी संबोधित करते हुए सभी लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने बताया कि जबसे वे 18 वर्ष के हुए हैं, कोई भी ऐसा चुनाव नहीं हुआ, जिसमें मतदान नहीं किया। उपस्थित सभी जनों के प्रति डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रें ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री महेन्द्र मोहन सोनी ने किया।
रैली का आयोजन
मतदाता जागरूकता के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान से रैली निकाली गई, जिसे जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बस स्टेण्ड होते हुए नई सड़क से आजाद चौक पहुंची। उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में सभी शासकीय सेवकों ने मतदाता जागरूकता के लिए घेरा बनाकर आकृति भी बनाई गई थी। रैली में शामिल सभी शासकीय सेवकों को महिला एवं बाल विकास विभाग ने मतदाता जागरू
0 Comments