सर्वासर्वाधिक मतदान कराने वाले मतदाता जागरूकता समूह (बैग) के सदस्यों को 2-2 हजार रूपये का मानदेय एवं प्रशस्ती पत्र दिया जाएगा
शाजापुर, 28 अप्रैल

/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष टैगोर के निर्देशन में मतदाता जागरूकता समूह (बैग) द्वारा जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
जिला नोडल अधिकारी स्वीप श्री टैगोर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जिन मतदान केन्द्र पर सर्वाधिक मतदान होगा, वहां के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के प्रत्येक सदस्य को 2-2 हजार रूपये के मानसे प्रत्येक सदस्य को मानदेय और प्रशस्ती पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय शाजापुर के द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप में शामिल बी.एल.ओ, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, वार्ड प्रभारी/ रोजगार सहायक एवं कोटवार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों, महिलाओं एवं युवाओं के मध्य जाकर 13 मई 2024 को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
0 Comments