कलेक्टर ने ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया प्रथम बार वोट करने वाले एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं का पुष्प माला भेंटकर स्वागत किया मतदान करने की शपथ भी दिलाई

कलेक्टर ने ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया प्रथम बार वोट करने वाले एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं का पुष्प माला भेंटकर स्वागत किया मतदान करने की शपथ भी दिलाई
शाजापुर, 28 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 में जिले में शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम दुग्धा, रायपुर, पिपलोद, अमलाय, अरनियाकलां एवं तिलावदमैना का भ्रमण कर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदाताओं से आगामी 13 मई 2024 को होने वाले मतदान में अपनी भागीदारी निभाने एवं अन्य लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दिवस के दिन प्रात: 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। उन्होंने गांव की महिलाओं से कहा कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि पहले मतदान करें, उसके पश्चात अन्य काम करें। उन्होंने कहा कि वोट देना हम सबका अधिकार है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस पर छांया, पानी आदि पर्याप्त व्यवस्थाएं रहेंगी। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री बाफना ने बीएलओ, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाओं से कहा कि 04 मई को मतदाता पर्ची का वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करें, पीलें चावल वितरित कर सभी को मतदान करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहें, यह सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई एवं उनसे अपने-अपने ग्रामों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लिए कहा। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं एवं 80 प्लस आयु के बुजुर्ग मतदाताओं का पुष्प-माला भेंटकर स्वागत भी किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों में पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर साफ-सफाई कराने, पंखे, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करने के निर्देश जनपद पंचायतों के सीईओ को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री संतोष टैगोर, सहायक नोडल अधिकारी एवं डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलधर, जनपद पंचायत शुजालपुर सीईओ श्रीमती रूषाली पोरस, कालापीपल सीईओ श्री राजकुमार मण्डल, तहसीलदार श्री जीवनलाल मोघी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments