आशा कार्यकर्ताओं की प्रतिमाह बैठक लेकर उन्हें कार्य के बारे में समझाएं- कलेक्टर सुश्री बाफनास्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा

आशा कार्यकर्ताओं की प्रतिमाह बैठक लेकर उन्हें कार्य के बारे में समझाएं- कलेक्टर सुश्री बाफना

स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा


राधेश्याम देवड़ा


शाजापुर04 अप्रैल 2024/ आशा कार्यकर्ताओं की प्रतिमाह बैठक लेकर उन्हें अपने कार्यों के बारे में समझाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की गहनता के साथ समीक्षा करते हुए दिये।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामों में नव दंपत्तियों से संपर्क कर उनसे एएनसी की जानकारी लेने तथा पंजीकरण करने के लिए प्रशिक्षण दें। कलेक्टर ने कहा कि बीएमओ, सीएचओ सहित खण्ड स्तर पर पदस्थ अमला अपने दायित्वो का पालन करें। बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आएं। लक्ष्य पूर्ति के लिए फील्ड में जायें। टीकाकरण जैसी अन्य राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों की पूर्ति के लिए अन्य विभागों से भी समन्वयक कर सहायता प्राप्त करें। आरबीएसके कार्यक्रम के तहत बच्चों के परीक्षण में तेजी लाएं। चिकित्सालयों को प्राप्त डिजिटल एक्स-रे मशीन को शीघ्र स्थापित करवाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। कलेक्टर ने निर्मित होने वाले नए भवनों में अनिवार्य रूप से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिये। साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्री टैगोर को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे स्वास्थ्य विभाग से संबंधी कार्यों की निरंतर समीक्षा करें।

इस मौके पर एएनसी रजिस्ट्रेशन, कुष्ठ रोग निवारण, समग्र आईडी अपडेशन, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं चिकित्सालयों में मृत्यु के प्रकरणों, एनसीडी इन्‍रोलमेंट, रक्तचाप व मधुमेह का परीक्षण, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड वितरण, चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य, पोषण पुनर्वास यूनिट, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोगों के निवारण, कायाकल्प अभियान, स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के आयोजन आदि कार्यों की समीक्षा की गई। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, सिविल सर्जन डॉ. एमके जोशी, जिला चिकित्सालय प्रबंधक सुश्री नेहा सांवले, डीएचओ डॉ. सुमित यादव, डीएसओ डॉ. सुनीता परमार, डिटीओ डॉ. केपी सिंह, बीएमओ मो. बड़ोदिया डॉ. राजेश रोहेला, कालापीपल डॉ. यशवंत परमार, पोलायकलां डॉ. महेन्द्र परमार, सुन्दरसी डॉ. गोपाल मकवाना, एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. आलोक सक्सेना, आरएमओ डॉ. सचिन नायक, शुजालपुर चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. शारदा रामसरिया, एनपीपीसीडी नोडल डॉ. तेजपाल जादौन, नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज पंचोली, आरबीएसके कोर्डिनेटर सुश्री हीमांशी काले, इंजीनियर सुश्री पूजा गुर्जर भी उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments