शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास की गुमटियों में नशीलें पदार्थों की जाँच कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफनानार्कोटिक्स एवं नशीली दवाईयों की रोकथाम को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास की गुमटियों में नशीलें पदार्थों की जाँच कराएं  कलेक्टर सुश्री बाफना

नार्कोटिक्स एवं नशीली दवाईयों की रोकथाम को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न


राधेश्याम देवड़ा


शाजापुर04 अप्रैल 2024/विद्यार्थियों को नशीलें पदार्थों से दूर रखने के उद्देश्य से शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास मौजूद गुमटियों की जाँच करें और नशीलें पदार्थ एवं उत्पाद मिलने पर कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिए जिला स्तरीय नारर्कोटिक्स कोआर्डीनेशन समिति की बैठक में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक चांदीवाल, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, एसडीओपी श्री त्रिलोकचन्द्र पंवार एवं श्री जीएस चौहान, वाणिज्य कर अधिकारी श्री कमल गुर्जर, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, शिक्षा विभाग से श्री हेमंत दुबे सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिये कि नशे के दुष्प्रभावों से आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। जिले में शैक्षणिक संस्थानों के आसपास की गुमटियों की सख्ती के साथ जाँच कराएं। खेती के बीच में अफीम, भांग एवं गांजे की खेती तो नहीं हो रही है इसकी निगरानी रखने के लिये मैदानी क्षेत्र में पदस्थ कृषि एवं राजस्व विभाग का अमला जाँच करें। जिले में अवैध एवं नकली जहरीली शराब के विक्रय पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो एवं क्षेत्र के थाना प्रभारी समन्वय स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए कहा गया। तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के अनुसार सार्वजनिक स्थल पर ध्रूमपान, गुटका एवं पाउच, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन प्रतिबंधित होने से, कानून का उल्लंघन करने वाले लोगो के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments