कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे, दुर्घटना में हुए घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे, दुर्घटना में हुए घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
_______________________________________

उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचकर वहां वाहन दुर्घटना में घायल हुए उपचाररत लोगों का कुशलक्षेम जाना। साथ ही चिकित्सकों से मरीजों के उपचार की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने सभी लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा को दिये। डॉ.वर्मा ने जानकारी दी कि अस्पताल में कुल 12 घायलों को उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं।

     उल्लेखनीय है कि बुधवार को पुलिस थाना क्षेत्र राघवी के अन्तर्गत ग्राम लसुड़ियाधांधू के निवासी कुछ ग्रामीण पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये ट्रेक्टर ट्राली से जा रहे थे। रास्ते में ट्राली पलट जाने की वजह से दुर्घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

Jansampark Madhya Pradesh

Post a Comment

0 Comments