चाइना डोर को लेकर उज्जैन पुलिस ने ब्रज वाहन सड़क पर उतारा*

चाइना डोर को लेकर उज्जैन पुलिस ने ब्रज वाहन सड़क पर उतारा*
🔸ज़्यादातर दंगों की स्थिति में मोर्चा संभालने वाला पुलिस का ब्रज वाहन इस बार चाइना डोर के खिलाफ मुहिम में पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा,,
🔸स्पष्ट है कि चाइना डोर से पतंग बाजी नाक में दम कर चुकी है कई लोगों की जान पर बन आई है,
🔸प्रतिबंध के बावजूद लगातार लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं उज्जैन शहर तथा देहात में लगातार पुलिस चाइना डोर विक्रय तथा इस्तेमाल करने वाले को पकड़ भी रही है,,
🔸इस बार पुलिस ने ब्रज वाहन के माध्यम से मुनादी पिटवाई,,ब्रिज पर लगे तार चेक किए गए,,दूरबीन से पतंगबाजी की डोर पर नजर डाली,वहीं वाहन चालकों को डोर प्रोटेक्टर लगाने की समझाइए दी गई,, 
ब्रज वाहन पुलिस की ताकत को दर्शाता है यह एक प्रकार से चाइना डोर केखिलाफ मूहिम में इस्तेमाल कर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अभी भी वक्त है संभल जाओ,,,

Post a Comment

0 Comments