इंदौर पुलिस की चाइनीस मांझा डोर को लेकर बेहतरीन करवाई

थाना तिलकनगर ज़ोन 02 इंदौर 
दिनांक 12.01.26
*थाना तिलक नगर क्षेत्र के पतंग मांझा दुकानों की, की गई चेकिंग*

*प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा के उपयोग एवं विक्रय के संबंध में विधिक प्रावधान तथा जागरूकता अभियान*

*पुलिस द्वारा खुले स्थान व मैदान जहाँ से पतंग उड़ाने वाले स्थानों से कार्रवाई सर्चिंग*
*वर्ल्ड कप चौराहा ब्रिज पर बंधवाया सेफ्टी वायर*

*चिन्हित ब्रिजों पर राहगीरों को धीमी चलने हेतु स्टोपर लगवा कर लगवाए चेतावनी वाले बैनर*
श्रीमान डीसीपी महोदय ज़ोन 2 श्री कुमार प्रतीक एवं एडिशनल डीसीपी महोदय श्री अमरेंद्र सिंह के निर्देश अनुसार, श्रीमान एसीपी महोदय श्री कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.01.26 को थाना तिलक नगर की टीम द्वारा थाना प्रभारी मनीष लोधा की टीम द्वारा तिलक नगर क्षेत्र के पतंग मांझा दुकानों  की चेकिंग की गई, 
साथ ही प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा के उपयोग एवं विक्रय के संबंध में विधिक प्रावधान तथा जागरूकता अभियान चलाया और खुले स्थान व मैदान जहाँ से पतंग उड़ाने वाले स्थानों की  सर्चिंग कार्रवाई गई थाने के नजदीक वर्ल्ड कप चौराहा ब्रिज पर  सेफ्टी वायर बंधवाया और चिन्हित ब्रिजों पर राहगीरों को धीमी चलने हेतु स्टोपर लगवा कर चेतावनी वाले बैनर भी लगवाए गए

Post a Comment

0 Comments