कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने “अमृत संचय अभियान” के कैलेंडर-2026 का किया विमोचन-----------

कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने “अमृत संचय अभियान” के कैलेंडर-2026 का किया विमोचन
-----------
जल संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में निरंतर जिले में संचालित “अमृत संचय अभियान” के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने किया।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने “अमृत संचय अभियान” द्वारा जिले में किए जा रहे सतत, नवाचारी एवं जनसहभागिता आधारित प्रयासों की सराहना की। यह कैलेंडर जल संरक्षण, पर्यावरण संवर्धन तथा सामाजिक सहभागिता की भावना को सशक्त कलात्मक अभिव्यक्ति प्रदान करेगा।
कैलेंडर में बीते दिनों अमृत संचय अभियान के कला शिविर में प्रतिभागियों द्वारा निर्मित सुंदर, सृजनात्मक एवं भावपूर्ण पेंटिंग्स को सम्मिलित किया गया है। इन चित्रों के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण, प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता तथा जल के महत्व को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है, जिससे यह कैलेंडर केवल तिथियों का संकलन न होकर एक प्रेरणादायी दस्तावेज बन गया है।
   इस अवसर पर टीम अमृत संचय अभियान की समीरा नईम, श्रीकांत उपाध्याय, मनीष वैद्य, सफ़िया कुरेशी, हिमांशु कुमावत, कृपाली राणा, श्रीराम कुमावत, प्रहलाद चौहान, पारुल कांत, अमित पिठवे, नीलेश कुलकर्णी, कल्पना झा सहित अनेक सहयोगी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों ने कैलेंडर के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।
#देवास
#dewas

Post a Comment

0 Comments