सिरोलिया गांव में बंदरों का कहर, एक सप्ताह में तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमले
महिला, पुरुष और बच्चा गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
मक्सी के समीपस्थ ग्राम सिरोलिया में इन दिनों बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बीते एक सप्ताह के भीतर गांव में एक आक्रामक बंदर ने अलग–अलग स्थानों पर तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलों में एक महिला, एक पुरुष और एक मासूम बच्चा शामिल है। तीनों को गंभीर हालत में शाजापुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बंदर अचानक लोगों पर झपट्टा मारकर काट लेता है और भाग जाता है। महिला पर हमला उस समय हुआ जब वह घर के बाहर रोजमर्रा के काम कर रही थी, वहीं पुरुष पर हमला खेत की ओर जाते समय किया गया। सबसे चिंताजनक घटना बच्चे पर हुए हमले की है, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल बन गया है। बच्चों को अब अकेले बाहर भेजना मुश्किल हो गया है और अभिभावक हर समय आशंकित नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन उन्हें पकड़ने या सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते प्रभावी कदम उठाए गए होते तो इन घटनाओं को टाला जा सकता था।
लगातार हो रही घटनाओं के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, विशेषकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने जल्द ही इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि तुरंत टीम भेजकर आक्रामक बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, साथ ही गांव में स्थायी समाधान की व्यवस्था की जाए। ताकि सिरोलिया गांव के लोग भयमुक्त होकर सामान्य जीवन जी सकें और कोई और ग्रामीण इस वानर आतंक का शिकार न बने।
0 Comments