कलेक्टर सुश्री बाफना ने सड़क दुर्घटना में मृत एवं घायलों को 9 लाख 50 हजार रूपये की राशि का भुगतान कराया
-----
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने हिट एण्ड रन मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना 2022 के अंतर्गत अज्ञात वाहनों से सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर एवं घायल होने पर उनके परिजनों को जनरल इंश्योरेंस काउंसिल से 9 लाख 50 हजार रूपये की राशि का भुगतान कराया।
जिसके अंतर्गत बशीर खां पिता बाबु खां निवासी सारंगपुर की पत्नी हसीना बी की 15 जनवरी 2024 को मृत्यु होने पर 2,00,000 रूपये, नर्मदा बाई पति बाबूलाल परमार निवासी पतोली शाजापुर के पुत्र गोविन्द परमार की मृत्यु 20 जून 2024 को होने पर 2,00,000 रूपये, रजनी तोमर पति स्व. भानुदत्त सिंह तोमर निवासी मोतीपुरा तहसील अकाहा जिला भिण्ड के पति भानुदत्त सिंह की मृत्यु 19 सितम्बर 2024 को होने पर 2,00,000 रूपये, मानसिंह पिता कन्हैयालाल लोधी निवासी मक्सी के पुत्र भारत सिंह की 03 अगस्त 2023 को मृत्यु होने पर वर्ष 2024 में राशि 2,00,000 रूपये, अजय पाटीदार पिता शिवनारायण पाटीदार निवासी कृष्णा नगर शाजापुर की 20 मार्च 2024 को गंभीर रूप से घायल होने पर स्वयं को 50,000 रूपये, वीरसिंह चौहान पिता रचपाल सिंह निवासी पुलिस लाईन शाजापुर की 08 अप्रैल 2024 को गंभीर रूप से घायल होने पर स्वयं को 50,000 रूपये तथा सुशीला गोयल पति ओमप्रकाश गोयल निवासी शाजापुर को 14 नवम्बर 2024 को गंभीर रूप से घायल होने पर स्वयं को 50,000 रूपये की राशि स्वीकृति उपरांत जनरल इंश्योरेंस काउंसिल से राशि का भुगतान संबंधित को करवाया गया।
CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh
#MadhyaPradesh #JansamparkMP #collectorshajapur #shajapur
0 Comments