राधेश्याम देवड़ा चिप एडिटर मध्य


शाजापुर, 28 अक्टूबर 2025/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री आनंद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज जिला न्यायालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री तिवारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को स्वच्छता अभियान, न्यायोत्सव एवं 13 दिसम्बर 2025 को होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।
प्रधान जिला न्यायाधीन ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि 28 अक्टूबर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, शाजापुर के संयुक्त समन्वय से बस स्टैंड परिसर, शाजापुर स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य नागरिकों में शहर की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें स्वच्छता के प्रति उत्तरदायी और संवेदनशील नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि 9 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक विधिक साक्षरता दिवस से प्रारंभ होकर “न्यायोत्सव” सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी न्यायोत्सव के दौरान मीडिया बंधुओं, जिला प्रशासन एवं जिला न्यायालय के समन्वय से मैराथन, बाल प्रतियोगिताएँ, विधिक जागरूकता शिविर तथा अन्य विविध जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 13 दिसम्बर 2025 को वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इस लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों जैसे विद्युत, बैंक, नगर पालिका एवं अन्य संस्थाओं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा, जिससे आमजन को शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके।
0 Comments