मक्सी पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में मक्सी थाना टीआई संजय वर्मा के द्वारा आवेद शराब परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अपनी टीम के साथ लगे हुए हैं उसी के अंतर्गत उन्होंने टीम का गठन किया जिसके द्वारा अपने मुख्यबीर तंत्र को सक्रिय किया जिस पर से सूचना मिली के सोमवार 27 अक्टूबर को रात्रि में देवास की तरफ से एक सुजुकी कंपनी की छोटी लोडिंग वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 04 ZW 0287 है जिसमें अवैध शराब भरी हुई है सूचना पर से आगरा मुंबई रोड मक्सी बायपास पर पुलिस के पास पुलिस फोर्स के द्वारा मुखबिर के बताएं अनुसार वाहन का इंतजार किया कुछ समय बाद मुखबिर की सूचना के अनुसार एक छोटी लोडिंग गाड़ी आई हुई देवास तरफ से देखी जिसकी नंबर प्लेट टॉर्च से देखते ही नंबर प्लेट पर ऊपर दिया हुआ नंबर देखा जिसे रोकने हेतु हाथ से इशारा किया गया तो गाड़ी के चालक द्वारा अपनी गाड़ी ना रोकते हुए तेज रफ्तार तेजी से दौड़ने लगा इसके तुरंत शासकीय बहन से पीछा किया तो लोडिंग गाड़ी का ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को कनासीय नाके से मक्सी अंदर तरफ ले गया जिसका पीछा करने पर श्याम ग्रेनाइट एंड टाइल्स शोरूम के पहले उक्त गाड़ी को शासकीय वाहन आगे लगाकर रोका गाड़ी रुकते ही गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियां की तरफ भाग गया गाड़ी में चढ़कर जब देखा तो उसमें 50 पेटी पावर कंपनी की बियर कैन मिली जिसमें प्रत्येक पेटी में 2424 एमएल प्रत्येक के 500 एमएल की थी तीन पेटी लंदन प्राइड बोधका क्वार्टर के प्रत्येक पेटी में 180 एमएल के 50 50 क्वार्टर थे दो पेटी लंदन प्राइड बाटल की प्रत्येक पेटी में 750 एमएल के 12 12 बोतल 80 दो पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की प्रत्येक पेटी में 180 एमएल के 50 50 क्वार्टर थे दो पेटी ओल्ड मैन राम की प्रत्येक पेटी में 180 एमएम के 48 48 क्वार्टर थे एक पेटी 1:00 एमएल व्हिस्की की प्रत्येक पेटी में 180 एमएल के 48 क्वार्टर थे जो कल शराब 690 बुक लीटर मिला जिसकी अनुमानित कीमत 230000 रुपए है जिसे अग्रिम पंचनामा बनाकर जप्त किया गया जप्त माशूका सुजुकी कंपनी का छोटा लोडिंग वाहन एवं 60 पेटी शराब जिसमें बियर एवं विभिन्न कंपनियों की शराब है जिसकी अनुमानित कीमत 230000 रुपए तथा वाहन सहित कुल 10 लाख 30000 जप्त किया जिसमें वहान की कीमत ₹800000 हाकी गई है जब्त सुदा वाहन की राजसात की कार्रवाई की जा रही है ज़ब्त सुधा बहन को आरटीओ से जानकारी प्राप्त कर बहन स्वामी आरोपी पता लगाया जा रहा है जब्त सुधा शराब के बेस नंबर के आधार पर शराब कहां से ली गई एवं कहां जा रही थी इसका भी पता लगाया जा रहा है टोल टैक्स के फुटेज के आधार पर आरोपियों का भी पता लगाया जा रहा है उपरोक्त कार्रवाई में मक्सी टीआई संजय वर्मा उपनिरीक्षक अरविंद तोमर नरेंद्र सिंह बुंदेला प्रधान आरक्षक 116 कशीद कुरैशी प्रधान आरक्षक 24 राजेश जाट आरक्षक चालक 274 प्रेम नारायण की विशेष भूमिका एवं गठित टीम की सराहनीय भूमिका रही



0 Comments