स्वच्छता ही सेवा - न्यायाधीशों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने मिलकर दिया स्वच्छ शाजापुर का संदेश
बस स्टैंड शाजापुर में चला स्वच्छता अभियान


राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर, 28 अक्टूबर 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की मंशानुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाजापुर एवं जिला प्रशासन, शाजापुर के संयुक्त तत्वावधान में आज नगर के 'बस स्टैंड परिसर में भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए था, बल्कि समाज में साफ-सफाई की संस्कृति को जन-आंदोलन का रूप देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी रहा। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री आनंद कुमार तिवारी के नेतृत्व में तथा कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत की उपस्थिति में जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, सचिव श्रीमती नमिता बौरासी, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ के सदस्यगण तथा न्यायालय के कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने स्वयं झाडू लगाकर परिसर की सफाई की और नागरिकों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया।
"स्वच्छता केवल योजना नहीं, यह नागरिकता का संस्कार है" - श्री आनंद कुमार तिवारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री तिवारी ने कहा कि "स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। स्वच्छ वातावरण न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारे समाज की संस्कृति, अनुशासन और जागरूकता का भी प्रतीक है। हमें अपने घर, गली, मोहल्ले और कार्यस्थलों पर स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ एक स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर भारत का अनुभव कर सकें। "उन्होंने आगे कहा कि "हम सबको यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे कार्यों से पर्यावरण सुरक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ बना रहे। यही हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व का सबसे सशक्त स्वरूप है। "कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, अधिवक्ता संघ के सदस्य, नगरपालिका कर्मचारीगण एवं स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने उत्साहपूर्वक परिसर की सफाई कर स्वच्छ शाजापुर, सुंदर शाजापुर का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
न्यायपालिका की पहल बनी प्रेरणा
जिला न्यायालय परिवार की इस सामूहिक भागीदारी ने नागरिकों के बीच सकारात्मक संदेश दिया कि न्यायपालिका केवल न्याय प्रदान करने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता, जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारी के संवर्धन में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम के अंत में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री तिवारी ने अभियान में भाग लेने वाले सभी न्यायाधीशगण, अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 'स्वच्छता अभियान केवल एक दिन की गतिविधि नहीं, बल्कि यह समाज को सशक्त, संस्कारित और जागरूक बनाने की दिशा में एक सतत प्रयास है। जब नागरिक स्वयं आगे आकर स्वच्छता का संकल्प लेंगे, तभी वास्तविक परिवर्तन संभव होगा। 'स्वच्छ शाजापुर, सुंदर शाजापुर बना अभियान का संदेश कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, कार्यस्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। स्वच्छता अभियान ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि यदि प्रशासन, न्यायपालिका और तो समाज में स्वच्छता की नई चेतना और सकारात्मक परिवर्तन अवश्य संभव है।
0 Comments