✨ देवास पुलिस की उत्कृष्ट सफलता पर DGP श्री कैलाश मकवाणा ने दी बधाई।
मात्र 24 घंटे में ₹1.25 करोड़ की चोरी का खुलासा, आरोपी की गिरफ्तारी एवं सम्पूर्ण रकम बरामद करने में देवास और धार पुलिस टीम का सराहनीय कार्य..💐
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर तंत्र के प्रभावी उपयोग से आरोपी की पहचान कर धरमपुरी से गिरफ्तारी की।
यह सफलता पुलिस की सक्रियता, तकनीकी दक्षता, पारस्परिक समन्वय और फील्ड टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है। प्रदेश पुलिस इसी प्रकार गंभीर अपराधों के विरुद्ध त्वरित, सटीक और परिणाममुखी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
#Mppolice @cmmadhyapradesh @drmohanyadav51 @hmoindia @mohdept @jansamparkmp
0 Comments