जिला एवं पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

राधेश्याम देवड़ा के एडिटर न्यूज़ आजकल मध्यप्रदेश 
 जिला एवं पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च शाजापुर, 01 जुलाई 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज शाजापुर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में कलेक्टर सुश्री बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, अनुविभागीय सुश्री मनीषा वास्कले, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री एसएन वर्मा, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, श्री अशीष नागर, श्री मनीष सोनी, श्री इमरान खरखरे, श्री सलीम बेग, श्री शफीक खान, तहसीलदार एवं संपूर्ण पुलिसबल मौजूद था। इस दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व अधिकारियों को सभी मार्गों पर सीसी टीवी कैमरा की सूची तैयार करने, अतिरिक्त कैमरे लगाने, सीएमओ को जूलूस मार्ग के गड्ढे भरने व साफ-सफाई कराने एवं विद्युत अधिकारी को विद्युत लाइन के तारो ठीक करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने सुरक्षा व्यव्स्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।

Post a Comment

0 Comments