प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय दिवस में जलाधिवास के साथ अग्नि स्थापना की गई

राधेश्याम देवड़ा चीफ एडिटर मध्यप्रदेश न्यूज़ आजकल 


Shajapur-मोहन बड़ोदिया। मोहना नगर में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के ईटावदिया गोत्र भैरव महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्य बुधवार से प्रारंभ किया गया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय दिवस में मण्डप स्थापना की गई, एवं यज्ञाचार्य पंडित केदार शर्मा एवं नरेंद व्यास द्वारा भैरव महाराज एवं सती माता का जलाधिवास कराया गया। साथ ही यज्ञ ब्रह्मा पंडित रूपचंद शास्त्री के द्वारा मंडप पूजन कर अग्नि स्थापना करवाई गई। एवं विधि विधान से पंडित देवेंद्र शर्मा, पंडित लखन शर्मा,पंडित अशोक शर्मा, पंडित गोपाल शर्मा सभी ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण कर यजमानों द्वारा यज्ञ में आहुतियां दिलाई गई ,एवं श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा का आशीर्वाद लिया। खाती समाज के मीडिया प्रभारी राजेश जामलिया ने बताया कि 18 मई को प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्ण आहुति कर दिव्य दर्शन कर भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments