

जिले में निर्विघ्न रुप से संपन्न हुई राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा
शाजापुर, 23 जून 2024/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन जिला मुख्यालय शाजापुर में आज 23 जून 2024 को दो सत्रों में किया गया। उक्त परीक्षा शाजापुर जिला मुख्यालय पर 04 केन्द्रो पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुई।
प्रथम सत्र में 709 एवं द्वितीय सत्र में 701 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी
जिला मुख्यालय पर 04 केन्द्रो में कुल 971 आवंटित परीक्षार्थियों में से प्रथम सत्र में 709 एवं द्वितीय सत्र में 701 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रथम सत्र में उपस्थित परीक्षार्थियों का 73.01 प्रतिशत रहा। इसी तरह द्वितीय सत्र में उपस्थित परीक्षार्थियों का 72.19 प्रतिशत रहा। जबकि प्रथम सत्र में 262 एवं द्वितीय सत्र में 270 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उडनदस्ता द्वारा निरंतर परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण किया गया
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पीएससी परीक्षा श्री राजकुमार हलदार ने बताया कि परीक्षा की गोपनीयता, निष्पक्षता, शुचिता बनाये रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण करने के लिये उडनदस्ता दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे द्वारा परीक्षा के दौरान निरंतर परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण किया गया। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी 04 परीक्षा केन्द्रों में कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
0 Comments