झोलाछाप डॉक्टर के विरूद्ध कार्रवाई, क्लिनिक सील

राधेशयम देवड़ा
शुजालपुर में झोलाछाप डॉक्टर के विरूद्ध कार्रवाई, क्लिनिक सील ---- शुजालपुर स्थित भीलखेड़ी रोड पर संचालित सैनी क्लिनिक के विरूद्ध संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई करते हुए औषधि जप्त कर क्लिनिक को सील कर दिया गया। संयुक्त दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजपाल सिंह जादौन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शुजालपुर डॉ. शारदा रामसरिया, तहसीलदार शुजालपुर सुश्री सुमन शर्मा, थाना शुजालपुर मंडी से सब इंस्पेक्टर डी. लकड़ा, नगर पालिका शुजालपुर आरआई श्री सोहन सिंह एवं औषधि निरीक्षक श्री प्रदीप अहिरवार शामिल थे। #MadhyaPradesh #JansamparkMP #shajapur #शाजापुर

Post a Comment

0 Comments