अंतरष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित*

राधेशयम देवड़ा
मक्सी/शाजापुर कुशाभाऊ ठाकरे शासकीय महाविद्यालय मक्सी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम झोंकर की सरपंच श्रीमती पारी बाई एवं उन्नति फाऊंडेशन बैंगलोर की ट्रेनर श्रीमती शिवानी शर्मा एवं ग्राम झोंकर के उपसरपंच श्री मधुसूदन करनावदिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील वागले ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथि एवं महिला प्राध्यापकों का शाल, श्रीफल और पुष्प हार के द्वारा स्वागत महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथियों की उपलब्धि एवं परिचय प्रोफेसर लाखन सिंह कुशवाह ने दिया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ वागले ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति आदर सम्मान उनके अधिकारों ,महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विश्व के विभिन्न क्षेत्र में महिलाओं के प्रति सम्मान प्रशंसा प्रकट करते हुए महिलाओं की उपलब्धियों के उपलक्ष में उत्सव के तौर पर इस दिवस को मनाया जाता है। सभी नारियो के प्रति अपने सम्मान भाव को प्रकट करते हुए कुमारी रागिनी लोधी, नंदिनी और राधिका ने भी अपने विचार प्रकट किये एवं नारी शक्ति की सशक्तता को दर्शाया कि नारी हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का परचम लहरा रही है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रो लाखन सिंह कुशवाह ने एवं आभार श्री हेमंत डबरिया ने माना । कार्यक्रम में प्रो मीनू गजाला खान, डॉ अपर्णा जैन, डॉ सौदानसिंह मकवाना ,डॉ विनीता परमार, प्रो समीर खान मदनलाल ,जगदीश देवड़ा सहित अंकित ,तुषार, जया, हीरामणि, मेघा, नंदिनी,रोशनी आदि बड़ी संख्या संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments