विक्रम उत्सव 2025 का सूर्यपासना कार्यक्रम संपन्न

राधेश्याम देवड़ा
विक्रमोत्सव 2025 का सूर्योपासना कार्यक्रम सम्पन्न शाजापुर, 30 मार्च 2025/ मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के आदेशानुसार संवत् 2082 के शुभारंभ ईसवी कैलेण्डर के अवसर पर आज सूर्योपासना कार्यक्रम शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, शाजापुर विधायक श्री अरुण भीमावद, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, श्री अशीष नागर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी श्री राजकुमार हलदार सहित अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद थे। विधायक श्री भीमावद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार्मिक क्षेत्र नई ऊर्जा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि पंचांग का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता। उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के समय से ही काल गणना का प्रारंभ किया गया है। उन्होने संवत् 2082 के शुभारंभ, नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने भी संबोधित किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा "भारत का नववर्ष विक्रम सम्वत" पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उज्जयेनी के प्रतापी राजा विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नाट्य दल सिंधु धोलपुरे एडमायर थियेटर ग्रुप भोपाल के कलाकारों द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments