अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान

राधेशयम देवड़ा
अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान शाजापुर, 27 फरवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने राज्य शासन से प्राप्त चार प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदाय किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुजालपुर तहसील में राजस्व विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ रहे श्री चन्द्रशेखर देशमुख की मृत्यु हो जाने से उनकी पत्नी श्रीमती चित्रा देशमुख को राजस्व विभाग में भृत्य के पद के लिए अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शाजापुर तहसील के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपल्या इन्दौर में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ रहे श्री रामेश्वर डडानिया की मृत्यु हो जाने से उनके पुत्र श्री गजेन्द्र पाटीदार को राजस्व विभाग में सहायक ग्रेड-3, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शुजालपुर तहसील के शासकीय प्राथमिक विद्यालय जामनेर में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ रहे श्री राधेश्याम सिसोदिया की मृत्यु हो जाने से उनके पुत्र श्री विरेन्द्र सिसोदिया को राजस्व विभाग में सहायक ग्रेड-3 तथा स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शाजापुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंगारचौरी में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ रहे श्री दिनेश कुमार शर्मा की मृत्यु हो जाने से उनके पुत्र श्री कौशलेश शर्मा को राजस्व विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद के लिए अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments