राधेश्याम देवड़ा





गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर विकसित बनाएंगे – मंत्री श्री परमार
शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 19 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली तीन सड़कों का भूमिपूजन
शाजापुर, 21 फरवरी 2025/ गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर एवं मुख्य मार्गों से जोड़कर विकसित किया जायेगा। यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 19 लाख 51 हजार रूपये लागत से निर्मित होने वाली तीन सड़कों के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित हुए समारोह को संबोधित करते हुए कही। मंत्री श्री परमार ने आज ग्राम नितरड़ी में नितरड़ी से पलसावद मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर लागत 288.39 लाख रूपये, ग्राम बोलाई से आनंदनगर खेड़ा मार्ग लंबाई 1.50 किलोमीटर लागत 204.64 लाख रूपये तथा ग्राम मिसरखेड़ी में मुख्य सड़क से मिसरखेड़ी तक मार्ग लंबाई 800 मीटर लागत 126.48 लाख रूपये की सड़कों का भूमिपूजन किया।
होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री श्री परमार क्षेत्र के विकास के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ रहा है।
इस अवसर पर श्री अशोक नायक, जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश फौजी, श्री योगेन्द्र सिंह जादोन बंटी बना, श्री अरविन्द परमार, श्री रामचन्द्र पाटोदिया, श्री रामचन्द्र परमार, श्री श्रवण परमार, श्री बिहारीलाल परमार, श्री संतोष मेवाड़ा, श्री शिव वर्मा, श्री सूरजसिंह सिसोदिया, श्री नरेन्द्र गोआ, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री एमएस डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण श्री हर्षवर्धन सिंह मुवेल सहित आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
0 Comments