24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 19वीं किस्त का वितरण

राधेश्याम देवड़ा 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त का
शाजापुर, 21 फरवरी 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 फरवरी 2025 को बिहार राज्य के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किश्त वितरण किया जायेगा। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि जिले में 19वीं किश्त वितरण के कार्यक्रम को "किसान सम्मान समारोह" के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, इसके लिए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), तहसीलदारों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कराये और कार्यक्रम में विधायक, सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विधिवत आमंत्रित करें। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए प्रोजेक्टर या बड़ी स्क्रीन लगाये और ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कराएं। पटवारियों को नियत ग्राम के लिए ग्राम नोडल अधिकारी (वीएनओ) नामांकित किया गया हैं। सभी ग्राम नोडल अधिकारी को कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित कराएं। वीएनओ संबंधित कृषकों को भी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करेंगे एवं हितग्राहियों को किश्त प्राप्त करने के लिए ई-केवायसी (पीएम किसान मोबाईल एप पीएम किसान पोर्टल एवं सीएसी केन्द्र), आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग (संबंधित बैंक शाखा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) एवं पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए वीड़ियों कॉफ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in का उपयोग किया जा सकता है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग शाजापुर नोडल अधिकारी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments