पांच मंदिरो के जीर्णोद्वार के लिए 102.89 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
राधेश्याम देवड़ा

शाजापुर, 16 जनवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा शाजापुर जिले के शासन संधारित पांच मंदिरों के जीर्णोद्वार के लिए 102.89 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। कार्य के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।
जारी की गई प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति अनुसार गुलाना तहसील के ग्राम मदाना के छोटीपाती मोहल्ला स्थित श्री राम मंदिर जीर्णोद्वार के लिए 24.56 लाख रूपये, कालापीपल तहसील के ग्राम हर्राजखेडा स्थित श्री संत सिंगाजी महाराज मंदिर जीर्णोद्वार के लिए 22.08 लाख रूपये एवं ग्राम रोलाखेडी स्थित श्री महादेव मंदिर जीर्णोद्वार के लिए 21.23 लाख रूपये, शाजापुर तहसील के ग्राम निपानीयाडाबी स्थित श्री मारूती महाराज चबूतरा मंदिर जीर्णोद्वार के लिए 13.73 लाख रूपये तथा गुलाना तहसील के ग्राम घटिटयाखुर्द स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्वार के लिए 21.29 लाख, इस प्रकार पांच मंदिरो के लिए कुल 102.89 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
0 Comments