राधेश्याम देवड़ा
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल कनासिया का निकला विशाल पथ संचलन*
रविवार को सुबह 8:00 बजे गांव कनासिया में विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसमें ढाई सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने एक साथ कदम ताल मिलाए एवं पूरे गांव का भ्रमण किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उज्जैन ग्रामीण जिले के माननीय संघ चालक श्री हाकम सिंह जी डोडिया अध्यक्षता श्री राजेंद्र जी शर्मा ने की।
0 Comments