राधेश्याम देवड़ा



स्वामित्व योजना के माध्यम से ग्राम के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिला- विधायक श्री भीमावद
स्वामित्व योजना में जिले के कुल 1 लाख 58 हजार 396 अधिकार अभिलेखों का कार्य पूर्ण
अनुमानित मूल्य लगभग 24 अरब 76 करोड़ 82 लाख रूपये से अधिक
शाजापुर, 18 जनवरी 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ई-वितरण कार्यक्रम में सम्पत्ति कार्ड का वितरण एवं लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ वर्चुअल संवाद किया गया। स्वामित्व योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम मोरटा में आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
स्वामित्व योजना अंतर्गत शाजापुर जिले के कुल 1 लाख 58 हजार 396 अधिकार अभिलेखों का कार्य पूर्ण किया गया है, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 24 अरब 76 करोड़ 82 लाख 53 हजार 376 रूपये से अधिक है। उपस्थित अतिथियों द्वारा ग्राम मोरटा के 671 प्लाट धारकों को अधिकार अभिलेखों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, डॉ. रवि पाण्डे, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री रमेश पाटीदार, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर भी मौजूद थे।
विधायक श्री भीमावद ने स्वामित्व योजना अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि शाजापुर जिले में सिंचाई लिंक परियोजनाओं के माध्यम से किसानों के खेतों में पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा, जिससे किसान भाई अच्छी फसल उत्पादन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि गांव कैसे समृद्धशाली हो, इसको ध्यान में रखकर स्वामित्व योजना बनाई गई तथा ग्राम के लोगों को अधिकार अभिलेख देकर उन्हें संपत्ति का मालिकाना हक दिया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने स्वामित्व योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामों के आबादी क्षेत्र में निवासरत लोगों के पास कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं था। जिससे उन्हें ऋण लेने, नामांतरण करवाने, विक्रय करने आदि में विभिन्न समस्याएं आती थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्वामित्व योजना बनाई गई, जिसमें आबादी क्षेत्र के ग्रामों में पूर्व से बने आवासों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराकर समस्त घरों का सत्यापन किया गया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामित्व योजना अंतर्गत शाजापुर जिले की कुल 07 तहसीलों में कुल 579 आबादी ग्रामों में लगभग 2023 हेक्टेयर आबादी भूमि पर कुल 158396 अधिकार अभिलेख तैयार किये जाकर राजस्व विभाग के पोर्टल https://mpbhulekh.gov.in/ पर अपलोड किये जा चुके है। तैयार अधिकार अभिलेखो का गाईडलाईन अनुसार लगभग अनुमानित मुल्य 24 अरब 76 करोड़ 82 लाख 53 हजार 376 रूपये से अधिक है।
डॉ. रवि पाण्डे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आत्मा गांव में बसती है। इसी को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांवों में निरंतर विकास के कार्य किये जा रहे हैं। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। आज एक-एक गांव प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में सड़कें बनाकर जोड़ा जा रहा है। साथ ही साथ शाजापुर जिले में सिंचाई योजनाएं बनाकर किसानों को सिंचाई के लिए पानी लाने का कार्य भी सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना में लाभांवित अधिकार अभिलेख प्राप्तकर्ताओं को बधाई एवं शुभकमानाएं दी।
*स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण*
उपस्थित अतिथियों द्वारा ग्राम मोरटा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया। जिसमें सत्यनारायण, कन्हैयालाल, सिद्धनाथ, बनेसिंह, बलराम, चेनसिंह, मोहन, रामबाबु, अनिल, खुमान सिंह शामिल हैं।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित तथा कन्यापूजन कर किया गया।
इस अवसर पर श्री मोहनसिंह जादौन, श्री राधेश्याम गुर्जर, श्री हरिओम गोठी, श्री जगदीश पाल, श्री गोपाल पटेल, श्री श्याम टेलर, श्री संजय शिवहरे, श्री अनोपसिंह राजपूत, श्री नरेन्द्र बैरागी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री भगवानदास बैरागी ने किया एवं आभार श्री रोहित धाकड़ ने माना।
0 Comments