*अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न
राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर/मक्सी चामुंडा माता टेकरी पर स्थित मां चामुंडा धर्मशाला दुपाड़ा रोड पर अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना संस्था की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अमर बिरला,प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ सुरेश गुर्जर
गुर्जर ,प्रदेश उपाध्यक्ष ,राजा भैया , लालपुरा उज्जैन संभाग अध्यक्ष डॉ जीवन सिंह गुर्जर,जिला अध्यक्ष देवकरण गुर्जर के नेतृत्व में जिला बैठक आयोजित की गई बैठक में अनेक निर्णय लिए गए,
कार्यक्रम की शुरुआत देवनारायण भगवान की जय घोष के साथ की गई, सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत गले में भगवा दुपट्टा डालकर किया गया।बैठक में सभी ने अपनी बात रखी, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के अमर बिरला इंदौर से पधारे जिनके द्वारा समाज सुधारक के रूप में एकजुट होकर कार्य करने अहवान किया श्री बिरला ने कहा समाज के बंधु उद्योग के क्षेत्र में उतरकर हर क्षेत्र में अपना उद्योग स्थापित करें और हमेशा समाज उत्थान के लिए तन,मन,धन से समर्पित रहे समाज एकत्रित रहेगी तो हर विभाग में समाज के लोग रहेंगे,प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ सुरेश गुर्जर कहा गया कि देव सेना धरातल पर कार्य कर रही है जो आपके सामने हे देवसेना राजनीति से परे है निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले व्यक्ति को ही दायित्व दिया
प्रदेश उपाध्यक्ष राजा भैया लालपुरा ने कहा संगठन में राजनीति का हस्तक्षेप ना हो और समाज हित में कार्य कर रहे हैं युवाओं का सहयोग करें और उनका मनोबल बढ़ाएं , जिला अध्यक्ष देवकरण गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा की जिले में सकारात्मक रूप से संगठन का कार्य हो एवं सामाजिक कार्यक्रम में अपनी भूमिका रहे और जिले बैठक में सभी दायित्व कार्य करता उपस्थित होकर बैठक में निर्णय लियाजाय ओर उस पर कार्य किया जाए। बैठक में जगदीश गुर्जर कवि द्वारा कविता का पाठ कर बैठक में ऊर्जा और उत्साह बढ़ा दिया कार्यक्रम का संचालन कपिल गुर्जर द्वारा किया गया एवं आभार संभाग अध्यक्ष जीवन सिंह गुर्जर द्वारा बैठक में अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के सदस्य पधारे हुए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का हृदय से स्वागत अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया
0 Comments