उपयोगित वस्तुओं का सामान्य प्रचलित बाजार दर का निर्धारण

 उपयोगित वस्तुओं का सामान्य प्रचलित बाजार दर का निर्धारण

राधेश्याम देवड़ा

शाजापुर, 26 मार्च लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए विगत दिनों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ संपन्न हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में निर्वाचन के दौरान उपयोगित वस्तुओं का सामान्य प्रचलित बाजार दर का निर्धारण स्वीकृत किया गया है।

बाजार दर के निर्धारण में एक व्यक्ति के भोजन एवं नाश्ता, लाईट, माईक, हेलोजन, टेन्ट, टेबल-कुर्सी, शामियानें, बर्तनों, फोटो-वीडियो, फ्लैक्स-बैनर, ढोल-ताशे, फूल माला आदि के सामान्य दरों की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह भवन किराया, होटल, गेस्ट हाउस, रूम का किराया, मुद्रण दर, वाहनों के किराए का भी निर्धारण स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत दरों के अनुसार ही उपयोगित सामग्री का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा में शामिल किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments