जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देशन में एडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं जनसुनवाई में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देशन में एडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं जनसुनवाई में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम श्री भूपेंद्र गोयल, श्री अंकुर मेश्राम, एसडीएम श्री आदित्य जैन, ज्वाइंट कलेक्टर निधि चौकसे, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से लगभग 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर श्री गोयल एवं अन्य अधिकारियों ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने न केवल मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP

Post a Comment

0 Comments