भगवान महावीर पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
शाजापुर, 11 जून 2024/ भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा 28 वे भगवान महावीर पुरस्कार के संबंध में नामांकन के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर ने पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर एवं शुजालपुर तथा समस्त शासकीय विभागों के कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि पुरस्कार के संबंध में अहिंसा एवं शाकाहारवाद, शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, सामाजिक महिला उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था नामांकन के लिए अपने प्रस्ताव 30 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन या सीधे सलाहकार, भगवान महावीर, फाउंडेशन “सियात हाउस” 961, पूनामल्ली रोड पुरसावक्कम चेन्नई को प्रेषित कर सकते हैं। सराहनीय कार्य करने वालों को प्रत्येक क्षेत्र में 10 लाख रुपए एवं सम्मान पत्र दिया जायेगा।
0 Comments