पोलियो बीमारी पर अन्तिम प्रहार
पल्स पोलियो अभियान 23 जून 2024 के सफलतम क्रियान्वयन के लिए निर्देश

शाजापुर, 11 जून 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि आगामी 23 जून 2024 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शाजापुर जिले में भी आयोजित होगा। विगत वर्ष भी अभियान में शतप्रतिशत बच्चों को पोलियों की खुराक दी गई थी, जिसकी सफलता के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस बार भी 23 जून 2024 में भी इसी लगन एवं उत्साह के साथ सभी कार्य करें। ये चरण पोलियो बीमारी पर अन्तिम प्रहार है। दवा पिलाने के कार्य के साथ-साथ ग्राम भ्रमण के समय यह जांच अवश्य की जाए कि ग्राम में 0-15 वर्ष तक के बच्चे के शरीर का कोई भी भाग या अंग किसी भी कारण से विगत 15 दिवस से लुन्ज-पुन्ज तो नहीं हुआ है, ऐसे बच्चों की जांच विशेषज्ञों द्वारा की जाती है ताकि पोलियो वायरस का पता लगाया जा सकें। शिथिलता घातक हो सकती है, हमें अधिक सजग रहने की आवश्यकता है।
हम सभी को इस खतरे का मिलकर समन्वित तरीके से सामना करना है। समस्त विभागों के अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ग्राम स्तर तक कार्य करने हेतु निर्देशित करें। समस्त विकास खण्डों के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा ग्राम स्तर पर पोलियो दवा पिलाने हेतु कार्ययोजना बनाई गई है। जिन कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया गया है वे प्रशिक्षण में समय पर उपस्थित रहें तथा टीकाकरण केन्द्रों पर समय पर पहुंच कर दवा पिलाने का कार्य प्रारंभ करें। किसी भी एक ग्राम में एक बच्चें का छूटना भी बीमारी फैलाने के लिये पर्याप्त है। अतः हमें अत्यन्त सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है।
कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा भारत शासन द्वारा प्रदान किये गये दिशा निर्देशों के पालन के लिए विभिन्न विभागों के कार्य निश्चित किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग:- ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अपने क्षेत्र हेतु कार्ययोजना के अनुसार प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन एवं अन्य सामग्री प्रदान करगें। अभियान के बाद बूथ वाईज मॉनिटरिंग करेंगे। सेक्टर मेडिकल ऑफिसर अपने सेक्टर की रिपोर्टिंग कार्य हेतु उत्तरदायी होंगे। जिला स्तर पर डी.आई.ओ. एवं सी.एम.एच.ओ. समीक्षा कार्य करगें। विकास खण्ड के चिकित्सा अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के साथ कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी:- अनुविभागीय अधिकारी सभी विभागों का समन्वय सुनिश्चित करेंगे, ताकि सभी विभाग क्षमता से कार्य कर सके। सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक नेताओं व धार्मिक नेताओं की बैठक आयोजित कर बाधाओं को दूर करेंगे। शिक्षा विभाग:- जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिवर्ष की भांति स्कूल के शिक्षक एवं स्काउट गाइड के छात्रों को बूथ पर दवा पिलवाने हेतु सहयोग करने के लिए निर्देशित करेंगे। ये सभी अपने-अपने ग्राम में 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को दवा पिलाने हेतु प्रेरित करने का कार्य करेंगे। ये बच्चें घरों से बच्चों को टीकाकरण केन्द्र पर लाने का कार्य भी कर सकते है, तथा दूसरे दिन टीकाकरण दल के साथ घर-घर जाकर सहयोग कर सकते है। महिला एवं बाल विकास विभाग:- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा उनकी सहायिका दवा पिलाने वाले दल के साथ उपस्थित रहेंगी तथा 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पहले दिन ही बूथ पर बुलाने का कार्य करेंगी। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बेनर व पोस्टर लगाने के लिए कहा गया है। महिला एवं बाल विकास के सुपरवाईजर अपने अपने क्षेत्रों में पर्यवेक्षण कर छूटे हुए बच्चों की सूचना विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी को देंगे। पंचायती राज्य संस्थाः- ग्राम के सरपंच यह सुनिश्चित करेंगे कि दवा पिलाने का केन्द्र सही स्थान पर हो। पंचायत के सदस्य अपने अपने वार्ड के सभी 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाने हेतु प्रेरित कर भेजेंगे। अपने क्षेत्र में सामुदायिक जागरूकता पैदा करेंगे। ग्राम के कोटवार ग्राम में मुनादी कर घर-घर जानकारी देंगे तथा अपने ग्राम में आदेश मिलने पर वैक्सिन केरियर पास के दवा वितरण केन्द्र से लायेंगे। नगरपालिका:- नगरपालिका के सीएमओ अपने पार्षदों के साथ मिलकर प्रत्येक वार्ड में पोलियो दवा पिलाने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे। पुलिस विभाग:- आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध करायेंगे।
कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अभियान के तीनो दिन भ्रमण कर अपने कार्य के साथ पल्स पोलियो अभियान में मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे यदि किसी ग्राम में बच्चें छूटे हुए मिलें तो उसकी सूचना संबंधित विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी या जिला टीकाकरण अधिकारी के दूरभाष क्रमांक 9926212121 पर प्रदान करेंगे।
कलेक्टर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि विगत वर्षों की भाँति जिले में बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के कार्य में शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी।
0 Comments