एक बुजुर्ग करीब 80 वर्ष के आसपास याददाश्त बुलने के कारण नगर पहुंचे गए थे जिने शाह कुशल टीआईं भीमसिंह पटेल ने उनके मूल निवास घर इंदौर रवाना किया

टीआई भीमसिंह पटेल ने दिखाया अपना मानवीय चेहरा एक बुजुर्ग दादा अपना नाम अमरचंद जी बता रहे रहे थे और छतरपुर के रहने वाले थे जो हाल मुकाम इंदौर में रह रहे हैं मंगलवार को यह विमल लोधी अभिषेक फटाका सेंटर के ओटले पर आराम कर रहे थे। इन्हें मक्षीजी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल,जैन श्री संघ अध्यक्ष नरेन्द्र जैन एवं विमल लोधी के सहयोग से स्नान करवा कर भोजन करवाया गया एवं तत्पश्चात बस में बैठाकर टिकट आदि की व्यवस्था कर इनने इंदौर रवाना किया गया

Post a Comment

0 Comments